add

10+बच्चों के लिए कहानियां | kahaniyan acchi acchi kahaniyan | बच्चों की नई कहानियां| हिंदी कहानियां प्रेरणादायक

hello दोस्तो आज हम ने आपके लिए बच्चों के लिए कहानियां और kahaniyan acchi acchi kahaniyan  लाये है ताकि इससे आपको  हिंदी कहानियां प्रेरणादायक पढ़ने को मिले आसानी से तो चलिये शुरू करते है बच्चों की नई कहानियां

10+बच्चों के लिए कहानियां | kahaniyan acchi acchi kahaniyan | बच्चों की नई कहानियां| हिंदी कहानियां प्रेरणादायक


 1.कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी ( बच्चों की नई कहानियां )

10+बच्चों के लिए कहानियां | kahaniyan acchi acchi kahaniyan | बच्चों की नई कहानियां| हिंदी कहानियां प्रेरणादायक

कुमार एक बहुत ही नेक दिल इंसान था। उसमे सबसे अच्छी बात ये थी की वो किसी तरह भी ज्ञान और तजरुबा लेने का मौका नहीं छोड़ता था।

एक दिन जब वो रास्ते से अपने घर जा रहा था तभी उसे पड़ोस में रहेने वाले काका मिले।

काका ने रमेश को बताया की आज उनके गांव में एक बहुत ही कामियाब बिस्नेसमैन आने वाले है उनके गांव में सैर करने के लिए।

रमेश बहुत खुश हो गया क्योंकि वो जानता था की आज उसे कुछ नया सीखने को मिलने वाला है।

वो दूसरे दिन बड़ी ही उत्सुकता से वहा गया जहा बड़ा बिजनेसमैन आने वाला था। वहा पहुंचते ही रमेश को बीच में रोक दिया गया लेकिन जैसे तैसे रमेश बिस्नेसमेन से जा कर मिल ही गया और कहा।

आप मुझे कोई एक ऐसी बात बताएं जो मेरी सफलता प्राप्त करने में योगदान दे सके।

ये बात सुन कर वो bisnesmen मुस्कुराया और कहा देखो मैं तुम्हे एक सीख दूंगा हो सकता है ये तुम्हे पहले से पता हो लेकिन आज के बाद इस पर अच्छे से अमल करना 

रमेश ने और भी उत्सुकता से पूछा वो क्या है

तब उस bisnesmen ने कहा तुम अगर एक सफल वेयक्ति बनना चाहते है तो याद रखना आज का काम आज ही कर लिया करो उसे कल पर टालना तुम्हारे भविष्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।


kahaniyan acchi acchi kahaniyan से सीख 

एक अंग्रेज़ी ऑथर ने क्या खूब कहा है 

" The best preparation for tomorrow is doing your best today "

" कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी ये है की आप अपना काम आज सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने की कोशिश करे "



2.सफलता का सूत्र ( बच्चों की नई कहानियां )

10+बच्चों के लिए कहानियां | kahaniyan acchi acchi kahaniyan | बच्चों की नई कहानियां| हिंदी कहानियां प्रेरणादायक

एक गांव में आंनद नाम का आदमी रहता था उसे इस बात का बहुत दुख था की उसकी आधी उम्र बीत गई लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिली और वो अभी भी गरीबी की जिंदगी जी रहा है।

एक दिन वो अपना काम करके वापस अपने घर लौटा तो उसकी बीवी उसे ताना देने लगी की उस के साथ के सभी लोग सफलता प्राप्त कर के आगे निकल गए लेकिन वो अभी भी गरीब की जिंदगी जी रहा है।

उस ने रात यही बात को सोचते हुए गुजारी की आखिरकार उसे सफलता क्यों नही मिली।

आखिर कार उसे इस बात का जवाब मिल ही गया, उसे समझ आ गया की वो अभी तक सफल क्यों हो पाया।

क्योंकि आज तक वो अपने हर काम को बदलते आ रहा ठौर कोई भी एक काम पर टिक नहीं पा रहा था।

उस पल से उसने निर्णय कर लिया की अब से वो एक ही काम को चुन कर जी जान से उस पर मेहनत करेगा।

फिर उसने अपना नया काम एक आइस्क्रीम के ठेले से शुरू किया और 5 सालो मे वो भी लाखो करोड़ों कमाने वाला एक सफल वेयकती बन गया।


kahaniyan acchi acchi kahaniyan से सीख 

Put your heart, mind, and soul into even your smallest acts. This is the secret of success.


 Swami Sivananda


अपने दिल, दिमाग और आत्मा को अपने छोटे से छोटे कार्यों में लगा दो। यही सफलता का रहस्य है।

स्वामी शिवानंद



3. साइकल से सीख ( बच्चों की नई कहानियां )

10+बच्चों के लिए कहानियां | kahaniyan acchi acchi kahaniyan | बच्चों की नई कहानियां| हिंदी कहानियां प्रेरणादायक

एक दिन राजू अपने पिता के साथ रास्ते से जा रहा था की एक हवाई जहाज़ उन के ऊपर से हो कर गुज़र गया।

राजू को वो दृश्य बहुत ही अच्छा लगा उसने अपने पिता से ज़िद की की उसे हवाई जहाज़ का पायलट बनना है और हवाई जहाज़ उड़ाना है।

उसके पिता ने उसे कहा क्या तुम्हे साइकल चलानी आती है राजू ने कहा नही ।

तो उसके पिता ने उससे कहा मैं तुम्हे सपनो को पूरा करने का एक सूत्र बताता हु, 

पहले वो करो जो तुम्हारी औकात में है मतलब साइकल चलाना सीखो अगर तुम्हे चलाना नहीं आती तो भी सीखो क्योंकि साइकल से गिरने के बाद तुम्हे थोड़ी चोट तो लगेंगी। लेकिन चोट लगने के बाद तुम्हारे अंदर का डर खत्म हो जाएगा।

और तुम्हे फिर कभी साइकल चलाने से डर नहीं लगेगा। 


kahaniyan acchi acchi kahaniyan से सीख 

एक इंग्लिश ऑथर Francis of Assisi कहते है।

Start by doing what's necessary; then do what's possible; and suddenly you are doing the impossible.

पहले वो करो जो आवश्यक है, फिर संभव कामों को करो, फिर अचानक तुम पाओंगे की असंभव कार्य भी तुम आसानी से कर सकते हो।



4. ईमानदारी और बईमानी  ( बच्चों की नई कहानियां )

10+बच्चों के लिए कहानियां | kahaniyan acchi acchi kahaniyan | बच्चों की नई कहानियां| हिंदी कहानियां प्रेरणादायक

Rohan एक बहुत ही ईमानदार लड़का था, वो हमेशा अपना काम बहुत ही ईमानदारी से करता था।

एक दिन सुमित इसके पास आया और उससे कहेने लगा की उसे पैसे की बहुत ज़रूरत है वो उसे 5000 रुपए दे दे और बदले में उसकी बाइक ले ले।

रोहन ने कहा तुम मुझे 50000 की बाइक 5000 में de रहे हो एक बार और सोच लो

सुमित ने कहा मुझे पता है मेरी बाइक 50000 की है लेकिन तुम इसे 5000 में ले सकते हो ।

रोहन ने उसे 5000 रुपए दे दिए । और बाइक को अपने घर ले गया।

अगली सुबह रोहन के घर एक पुलिस वाला आया और रोहन को पकड़ कर ले गया क्योंकि वो बाइक चोरी की थी।

बेचारे ईमानदार रोहन पर बेईमानी का ठप्पा लग गया।


kahaniyan acchi acchi kahaniyan से सीख 

एक इंग्लिश ऑथर Stephen King कहते है

The trust of the innocent is the liar's most useful tool.

"Stephen King"


" ईमानदार लोगो का भरोसा बईमान लोगो का सबसे बड़ा हथियार है "

इसी लिए इन से बच कर रहे।


यह कहानी भी पढे लकड़ी का ऑटो रिक्शा की मज़ेदार कहानी 


5. होशियार कुत्ता ( बच्चों की नई कहानियां )

10+बच्चों के लिए कहानियां | kahaniyan acchi acchi kahaniyan | बच्चों की नई कहानियां| हिंदी कहानियां प्रेरणादायक

एक दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर लिख कर रखा था कुत्ते बेचने है। उसने इस तरह अट्रैक्टिव तरीके से लिखा था कि कोई भी उसे देखता तो कुत्ते खरीदने के लिए आ जाता था।

रोहन नाम की एक बच्ची ने वह बहुत बड़ा और कुत्ता खरीदने के लिए दुकानदार से जाकर कहा कि मुझे भी एक यह कुत्ता पप्पी चाहिए।

वह कुत्ते का बच्चा देखने में बहुत ही सुंदर था इसलिए रोहन को देखते ही पसंद आ गया और इतने में दुकानदार की बीवी अंदर से एक बोल लेकर आई और उस बोल से वह पप्पी बहुत ही शानदार तरीके से खेलने लगा।

रोहन ने कहा अब तो मुझे पप्पी चाहिए चाहिए। यह सुनकर दुकानदार ने कहा यह पप्पी ₹500 का है। रोहन ने अपने जेब में हाथ डाला और ₹25 ले खा ले और कहा मेरे पास इतने ही है प्लीज मुझे इसमें पप्पी दे दो।

दुकानदार ने कहा कि नहीं यह पप्पी तो ₹500 का ही आएगा। रोहन ने कहा ठीक है अभी कि मेरे ₹25 रखो मैं थोड़ी थोड़ी कर कर आपको पूरे पैसे दे दूंगा।

दुकानदार ने कहा फिर से सोच लो इस पप्पी की एकता नहीं है जिसकी वजह से यह दूसरे कुत्तों की तरह उछल कूद प्रभाग दूर नहीं कर सकता।

इस पप्पी की कीमत ₹5000 है लेकिन इसके लंगड़े होने की वजह से इसे ₹5000 में कोई नही खरीदेंगा इसलिए मैं इसे कम कीमत पर बेच रहा हूं। यह सुनकर रोहन ने अपनी पेंट उठाई और कहा यह देखिए मेरा भी एक नकली पैर है और मैं भी खेलकूद नहीं सकता।

इस भक्ति को कोई तो चाहिए उसका दर्द समझने वाला और मेरे से अच्छा इस भक्ति का दर्द कोई नहीं समझ सकता क्योंकि इसकी भी एक टांग नहीं है और मेरी भी एक टांग नहीं है।


kahaniyan acchi acchi kahaniyan से सीख 

हमे दूसरो का दर्द समझना आना चाहिए।


और भी मनोरंजक कहानिया पढे  

यह कहानी भी पढे लकड़ी का ऑटो रिक्शा की मज़ेदार कहानी 

मज़ेदार हिन्दी जासूसी कहानिया 

खजाने की खोज मे (  हिंदी कहानियां प्रेरणादायक )







Post a Comment

0 Comments