add

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moral

तो दोस्तो फाइनली हम आपके लिए अच्छी अच्छी कहानीया ले कर आ गए है क्योंकि acchi acchi kahaniyan पढ़ना बच्चो को बहुत अच्छा लगता है और साथ ही में अच्छी अच्छी कहानीया सुनाना बड़ो को भी पसंद होता है तो चलिए शुरु करते है अच्छी अच्छी कहानीया 

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moral


People also search

अच्छी अच्छी कहानीया 

acchi acchi kahaniyan 

Top 10 moral stories in hindi

Hindi Long stories with moral



आयिना और कुत्ता ( acchi acchi kahaniyan )

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moral
                          अच्छी अच्छी कहानीया


एक बार एक म्यूजियम में एक शीशे का कमरा बनाया गया जिसे दीवारें छत और सर सभी शीशे के थे। अगर कोई इंसान उस कमरे में प्रवेश करता है तो उसे एक से ज्यादा उसके ही अक्स दिखता था।

एक बार म्यूजियम का सिक्योरिटी गार्ड उस कमरे को लॉक करना भूल गया। और उससे खुला ही छोड़कर रख दिया। एक कुत्ता वहां से गुजर रहा था उसे उस कमरे का दरवाजा खुला दिखाई दिया तो वह उस आईने वाले कमरे में घुस गया।

मर जाते हैं उसे उसके अक्स चारों तरफ दिखाई दिया। मानो उसे ऐसा लग रहा था की उसे चारो तरफ से कुत्ता ने घेर लिया हो।

ऐसा दिखाई देते ही उसने ज़ोर से भौंका उसके ऐसा करने पर शीशे में उसके अक्स ने भी भौंका। अब कुत्ते को और भी गुस्सा आ गया और उसने ज़ोर ज़ोर से भौंकना शुरू कर दिया।

अब सुबह हुई और जब न्यू जिनके घर में कमरे में जाकर देखा तो कुत्ता वहां मरा पड़ा हुआ था। खुद से ही लड़ते-लड़ते मर गया।


 acchi acchi kahaniyan  से सीख!

हमारे आस पास की हर चीज़ घटनाए और हमारे साथ होने वाले कार्य ये सब हमारी सोच और नज़रिये के ही अक्स होते है। और दुनिया भी एक बड़े से आईने की तरह ही काम करती है। इसी लिए हमे दूसरो के प्रति सकारात्मक और अच्छे रहेने की कोशिश करना चाहिए।




मेहनत की आदत   ( acchi acchi kahaniyan )

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moral
                         अच्छी अच्छी कहानीया


एक गांव में रामू नाम का एक आदमी रहता था उसके तीन बेटे थे रघुपति राघव राजा राम। रामू बहुत मेहनती इंसान था उसने बचपन से ही बहुत मेहनत की थी और खेत बगीचा पर एक कपड़े की दुकान लगाई थी।  

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moral
                         अच्छी अच्छी कहानीया


एक दिन रामू अपने दोस्त से कहता है कि मेरी अब तबीयत खराब रहने लगी है पता नहीं मैं कब तक रहूंगा लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि मेरे तीनों बेटे बहुत आलसी है और वह मेरे काम में हाथ नहीं बताते और मेरे बिजनेस को आगे बढ़ाना नहीं चाहते।

यह सुनकर रामू का दोस्त कहता है यह तुम्हारी ही गलती है कि पहले से ही अपने बेटे को काम की आदत नहीं लगाई रोने पैसे देकर कहने लगे कि जाओ घूम के आए हो यही आदत उन्हें बिगाड़ रही है और इसीलिए वह आलसी हो रहे हैं।

रामू ने कहा हां मुझे लगा मैंने जितनी मेहनत और मशक्कत की है मेरे बेटे ना करें इसीलिए मैंने उन्हें पहले से ज्यादा मदद नहीं करने दी लेकिन अब इसका परिणाम मुझे अब् उठाना पड़ रहा है कि अभी वह बहुत आलसी हो गए हैं और मेरे एक भी काम में हाथ नहीं बटा रहे हैं।

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moralअच्छी अच्छी कहानीया


रामू ने अपने घर में ही एक बगीचा भी बनाया था जिसकी वह अच्छी तरह से रक्षा करता था। अब उसने अपने कपड़ों की दुकान उसके रिश्तेदार को चलाने के लिए दे दी उससे वह अपना हिस्सा ले लिया करता था।

पर अपने खेत को उसने दूसरे को दे दिया खेती करने के लिए बहुत से वह आधी फसल लिया करता था और अपने बगीचे को वह खुद ही देख रहे किया करता था।

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moralअच्छी अच्छी कहानीया


उसके पड़ोस में एक महेश नाम का आदमी रहने के लिए आया। और बाबू से आकर कहने लगा कि मैं आपके पड़ोस में नया हूं मैं बिजनेस करता हूं मेरे पास 100 बकरियां है मेरे दो बेटे हैं वह भी बिजनेस करते हैं दूसरे गांव में उसने रामू से कहा कि तुम्हारे कितने बेटे हैं रामू ने कहा तीन बेटे और बिना कुछ कहे वहां से चला गया।

महेश को समझ नहीं आया क्या रामू यहां से क्यों चले गए उसने सोचा कि शायद उसे कोई परेशानी होगी और उसने इसके बारे में उससे कुछ नहीं पूछा।


थोड़े दिनों में ही महेश और रामू की अच्छी खासी दोस्ती हो गई फिर जाकर रामू ने महेश को बताया कि उसके तीनों बेटे बहुत आलसी है और उसके बिजनेस में कुछ हाथ नहीं बताते और यह कहते-कहते वह रोने भी लगा।

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moralअच्छी अच्छी कहानीया


कुछ दिनों बाद महेश ने रामू से आकर कहा कि वह कुछ काम के लिए गांव जा रहा है और उसके कुछ बकरियां है जिसकी उसे देखभाल करनी है तो रामू ने कहा क्यों नहीं मैं तुम्हारी बकरियों की देखभाल करूंगा तुम्हारे वापस आने तक।

लेकिन महेश की बकरियां बहुत चालाक थी वह किसी ना किसी तरह रामू के बगीचे में आकर सब खाली दी थी और सब तहस-नहस कर देती थी।

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moralअच्छी अच्छी कहानीया


इससे परेशान होकर रामू ने अपने बगीचे के चारों ओर लकड़ियों की एक दीवार बना दी और उसे लगा कि शायद इस लड़की की दीवार की वजह से बकरीया अंदर नहीं आ पाइंगी।


लेकिन बकरिया भी बहुत चतुर थी वह लकड़ियों की दीवार से छलांग लगाकर बगीचे में अति और चारा खाती थी बगीची के फूल दिखाई जाती थी।

यह देखकर रामू को बहुत गुस्सा आएगा कि उसके मेहनत से गाए हुए बगीचे को यह बकरी तहस-नहस कर रही है। और कोई दिनों बाद महेश वापस तोड़ जाते हैं और महेश के आती है पर हम कहते हैं कि देखो तुम्हारी बकरियों में मेरे बगीचे का क्या हाल कर दिया।

यह सुनकर महेश करता है कि तुम्हें अपने बेटों की तरह बकरियों को भी समझते हुए नहीं आया मेरी बकरियों से पूरे मामले में सिर्फ तुम्हें ही तकलीफ है और किसी को तकलीफ नहीं है उसकी यह बात सुनकर रामू बेचारा खामोश रह गया और उसने उससे कुछ नहीं कहा।

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moralअच्छी अच्छी कहानीया


दूसरे दिन और बकरी या लकड़ियों की दीवार को छलांग लगाकर बगीचे में आई और चारों और फूल खाने लगे यह देखकर रामू कुछ नहीं करा और उन्हें देखता ही रहा उतने में उसके तीनों लड़के आ गए और अपने पिता से कहा यह क्या बकरी आप पूरे बगीचे को तहस-नहस कर रही है लेकिन तुमने कुछ नहीं किया इन वहां से भगाया भी नहीं।

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moralअच्छी अच्छी कहानीया


यह सुनकर रामू ने कहा कि यह बकरी कितनी मेहनत से लकड़ियों के दीवार को छलांग लगाकर बगीचे में आई है उनकी इतनी मदद पर उन्हें बगीची के फल फूल खाने का मौका तो मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने मेहनत की है और मैं मेहनत करने वाले को सब कुछ दे देता हूं। और यह कहकर रामू वहां से चला गया।

यह सुनकर रामू की तीनों लड़कों को लगा कि कहीं ऐसा करते-करते उनके पिता पूरी जायदाद सभी में बैठना दें यह सोचकर उन्होंने फैसला किया कि अक्षय को मेहनत करेंगे और उनके पिता के कारोबार में हज बताइए उस दिन से वह अपने पितरों के कारोबार में हद बटन लगे और बगीचे का भी ध्यान रखने लगे।

कुछ दिनों बाद रामू अपने दोस्त से कहने लगा कि देखो मेरे बेटे भी अब मदद कर काम कर रहे हैं और मेरे बिजनेस में आज बता रहे हैं यह सुनकर उसका दोस्त कहने लगा कि यह सब महेश के कारण हुआ है महेश नहीं तुम्हें यह सिखाने के लिए उसकी बकरियां तुम्हारे पास छोड़ी थी।

मेहनत की आदत | अच्छी अच्छी कहानीया |Hindi Long stories with moralअच्छी अच्छी कहानीया


यह सुनकर रानी महेश के पास गया और उसको धन्यवाद कहां और खुशी-खुशी अपने घर वापस आ गया।


 acchi acchi kahaniyan  कहानी से मिलने वाली सीख

जब कोई भी काम करने की चाह हम अपने दिल पर ले लेते हैं तो आलस अपने आप भाग जाते हैं। 


अन्य कहानिया भी पढे 

सफलता का shortcut 

दो पेड़ो की कहानी 



Post a Comment

0 Comments