आज हम आप सब अच्छी अच्छी कहानी पढ़ने वाले शवकीनों के लिए 10 lines Short stories with Moral in Hindi लाए है। ताकि आप को छोटी सी कहानी से एक अच्छा मॉरल सीखने को मिले तो चलिए शुरु करते है 10 lines Short stories with Moral in Hindi
People also search
10 lines Short stories with Moral in Hindi
Top 10 moral stories in hindi
aacchi acchi kahaniyan
Story in hindi
लालटेन की कहानी
( 10 lines Short stories with Moral in Hindi )
दो आदमियों को एक अंधेरी रात में खड़ा किया गया और दोनो के हाथ में लालटेन दिया गया। और कहा गया तुम दोनो में से जो जीतेगा उसे 1 लाख रुपया दिया जाएगा।
और दोनो से कहा गया की इस लालटेन का उजाला केवल पांच कदमों तक ही जाता है। लेकिन तुम्हे दस (10)किलोमीटीर तक चलना है।
अंधेरा बहुत था बगैर लालटेन के कुछ भी दिखाई देना संभव नहीं था।
उन दोनो में से पहले आदमी ने कहा की अगर इस लालटेन का उजाला 5 कदमों तक ही जाता है तो 10 किलोमीटर चलाना असंभव है कर उसने ये कहे कर प्रतियोगिता से हार मान ली।
लेकिन दूसरा आदमी लालटेन के उजाले से अपने पहले 5 कदम चला । पांच कदम चलने के बाद रोशनी और पांच कदम बढ़ गई फिर वो आदमी और पांच कदम चला। रोशनी और पांच कदम बढ़ गई।
इसी तरह से दूसरे वाले आदमी ने पांच पांच कदम चल कर 10 किलोमीटर के अंधेरे रास्ते को पार कर लिया और इनाम जीत लिया।
Top 10 moral stories in hindi कहानी से मिलने वाली सीख!
किसी भी काम को करने से पहले दिमाग खयाली पुलाओ नही बनाना चाहिए, बल्कि पहले काम को शुरू करदो आगे के रास्ते अपने आप खुलते चले जाते है। और ज़्यादा सोचने वाले सोचते ही रहे जाते है।
सफलता का शॉर्टकट
रमेश का हमेशा से सपना था की वो अपने खुद का मुर्गी फार्म खोले ताकि उसे किसी के यहां नौकरी करने की ज़रूरत ना पड़े।
इसी लिए उसने मुर्गी फार्म के लिए पैसे इखट्टे करना शुरू भी कर दिया था।
वो हर महीने अपनी तनख्वाह में से थोड़े थोड़े पैसे इखट्टे करता और पार्ट टाइम जॉब करके भी कुछ इनकम करता।और ये सारे पैसे मुर्गी फार्म खोलने के सपने को पूरा करने के लिए वो जमा कर रहा था।
इसी बीच रमेश को उसके दोस्तो से पता चलता है की उसके एक दोस्त ने लॉटरी का टिकट खरीदा था और उसकी 1 लाख रुपए की लौटरी लग गई।
रमेश ने जब ये बात सुनी तो उसने सोचा की में कब तक अपने सपने को पूरा करने के लिए थोड़े थोड़े पैसे इखट्टा करता रहूंगा, क्यों ना मैं भी लॉटरी की टिकट खरीदू और जल्द ही अपना बिजनेस शुरू कर सकू।
ये सोचा कर रमेश ने अपने जमा किए हुए पैसों से लॉटरी के टिकट खरीदना शुरू किया। और उसे पता ही नही चला के उसने लालच लालच में एक महीने में इसके कई महीनो से जमा किए हुए पैसे लॉटरी की टिकटे खरीदने में बर्बाद कर दिए है।
और इसके बाद भी रमेश को एक लॉटरी भी नही लगी। फिर वो इसके दोस्त के पास गया और उससे कहा " मैं पिछले एक महीने से लॉटरी की टिकट खरीद रहा हु मुझे तो एक भी लॉटरी नही लगी। फिर तुम्हारी लॉटरी कैसे लग गई।
तो रमेश के दोस्त ने उससे कहा तुम ने तो सिर्फ एक महीने टिकट खरीदा है मैं पिछले दो सालों से टिकट खरीदता आ रहा ही अब जाकर मेरी लॉटरी लगी है। और उन पैसों से मैने अपना कर्ज़ चुकाया जो मैने लॉटरी के टिकट खरीदने के लिए लिया था।
Top 10 moral stories in hindi से मिलने वाली सीख!
ये सुन कर रमेश ने सर को हाथ लगाया और कहा मेरे तो जो जमा किए हुए पैसे थे वो भी चले गए। आज पता चला की सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता है।
दूसरा मौका
(10 lines Short stories with Moral in Hindi )
एक बार की बात है एक गांव में दो दिनों की दौड़ की प्रतियोगिता रखी जाता है और दोनो भी दिन दौड़ में जीतने वाले खिलाड़ी को एक एक साइकल देने की घोषणा की जाता है।
उस गांव में इस से पहले किसी के पास साइकल नही होती है इसी लिए गांव के सभी लड़के दौड़ में हिस्सा ले लेते है।
उन्हीं में एक रोहन भी था रोहन का बहुत दिनो से सपना था साइकल लेने का लेकिन घर के माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से उसके माता पिता रोहन को साइकल नही दिलवा पाए।
दौड़ दो दिनों की थी । और एक हफ्ते बाद शुरू होने वाली थी खिलाड़ियों को एक हफ्ते का समय दिया गया था प्रैक्टिस के लिए।
रोहन पूरे जी जान से प्रैक्टिस करता है। और रेस को को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करता है। और सभी बड़ो से रेस से संबंधित सलाह भी लेता है।
आखिर कार दौड़ का दिन आ जाता है । और दौड़ शुरू हो जाती है और रोहन भी बाकी लडको की तरह तेज़ दौड़ता है आखिर कार finish लाइन नज़दीक आ जाती है।
और सबसे आगे रोहन और उसका दोस्त राजू होता है लेकिन थोड़ी सी देर होने की वजह से राजू जीत जाता है और बेचारा रोहन हार जाता है।
अब उसे बहुत अफसोस होता है और वो। वो घर आ कर खूब रोता है लेकिन उसके पिता जो उससे कहते है कल भी दौड़ होंगी ना तुम उसमे जीत सकते हो रोहन ये सुन कर खुश हो जाता है और दूसरे दिन वो दौड़ जीत जाता है और साइकल मिलने के बाद बहुत खुश होता है।
Top 10 moral stories in hindi कहानी से मिलने वाली सीख!
ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है, आसान भाषा में जिसे कल कहा जाता है।
सोने के सिक्के और मज़दूर
( 10 lines Short stories with Moral in Hindi )
एक बार की बात है एक गरीब मज़दूर एक सेठ के रहा काम किया करता था वो सेठ बहुत ही कंजूस और खुदगर्ज था वो हमेशा पैसे बचाने के बारे में सोचता रहता।
एक बार कंजूस सेठ ने अपने बैग में 100 सोने के सिक्के रखे और बाहर गांव जाने के लिए तैयार हुआ। लिकन वापस आने के बाद उसे वो सोने के सिक्को की बैग वहा नज़र नही आया क्योंकि बैग गुम हो चुका था।
कंजूस सेठ काफी डर गया उसने पूरे घर का सामान उलट पलट कर दिया लेकिन उसे वो bag दिखाई ही नहीं दिया। अब वो सारा दिन bag ढूंढने के बाद हताश हो कर एक जगह बैठ गया।
उसी के घर में काम करने वाले एक मज़दूर को वो bag दिखाई दिया उसने तुरंत bag सेठ को दे दिया। कंजूस सेठ bag देख कर बहुत खुश हुआ और अपने 100 सिक्के गिनने लगा।
लेकिन उसकी नीयत बदल गई और उसने मज़दूर से कहा की मेरे इस बाग में 150 सोने के सिक्के है लेकिन अभी तो इसमें 100 ही सोने के सिक्के है इसका मतलब है की 50 सोने के सिक्के तुमने चुराए है।
ये सुन कर मज़दूर दंग रहे गया उसने कई बार कंजूस सेठ से कहा की उसने बैग से एक भी सिक्का नहीं लिया है लेकिन वो नहीं माना।
आखिरकार मामला पंचायत में ले जाया गया । सरपंच ने कंजूस सेठ से कहा तुम्हारे bag में कितने सोने के सिक्के थे सेठ ने कहा 150 सिक्के थे।
तब सरपंच ने झट से कहा इसका मतलब है की तुम्हारा 150 सोने के सिक्को वाला bag कही और है और ये bag तुम्हारा नही है ये bag उस मज़दूर को वापस दे दो क्योंकि उसने ईमानदारी से वो bag दे दिया है।
अगर दो दिनों में इस bag का असल मालिक आ गया तो ठीक वरना ये bag इस मज़दूर की हो जाएंगी।
ये फैसला सुन के कंजूस सेठ को समझ आ गया की उसने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी है।
Top 10 moral stories in hindi कहानी से सीख!
ईमानदारी का बदला हमे ज़रूर मिलता है।
किसान का लोन
( 10 lines Short stories with Moral in Hindi )
एक बार की बात है एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था तभी उसे वहा एक आदमी दिखाई दिया उसने टाई सूट पहेना था।
गर्मी का समय था उसे बहुत जोरो की प्यास लगी थी उस आदमी ने किसान को पानी मांगा। किसान ने फौरन उसे कूवे का ठंडा ठंडा पानी पिलाया ।
किसान के खेत में आम के पेड़ भी थे तो उस आदमी ने कहा " मुझे थोड़ी भूख भी लगी है क्या तुम मुझे एक आम खाने के लिए दोगे।
तो किसान ने कहा हा क्यों नही। उसने आदमी को दो मीठे और रसीले आम खाने के लिए दिए वो आदमी वहा से चला गया।
अगले दिन किसान को लोन लेने के लिए बैंक में जाना पड़ा क्योंकि 1 महीने से उस का लोन पास नही हो रहा था।
किसान जैसे ही बैंक में गया उसे वो आदमी दिखाई दिया जिसे किसान ने आम खिलाया था और पानी पिलाया था। किसान ने गार्ड से पूछा तो उसे पता चला के ये लोन पास कराने वाले साहब है।
किसान बात ही कर रहा था की वो आदमी किसान के पास आया और कहा " अरे तुमने मुझे पहचाना तुमने मुझे आम और पानी दिया था।
किसान ने कहा हा।और किसान ने उसे अपने लोन न पास होने की समस्या बताई उस आदमी ने उसी दिन किसान का लोन पास करा दिया। इस बात से किसान बहुत खुश हो गया।
Top 10 moral stories in hindi से सीख!
हम अगर किसी की मदद करते है तो ऊपर वाला हमारी भी मदद के लिए किसी ना किसी को भेज ही देता है।
चुलबुली मछली की कहानी
( 10 lines Short stories with Moral in Hindi )
एक बार एक मछुआरा मछलियां पकड़ने के लिए नदी पर गया। उसने एक बड़ी सी जालीदार थैली अपने साथ लाई थी ताकि मछलियां पकड़ कर जाली दार थैली में डाल कर नदी में छोड़ दे।
ताकि इससे मछलियां ज़्यादा देर तक जीवित रहे सके। तो इस तरह मछुआरे ने खाली थैली नदी में छोड़ दी और उसे एक रस्सी से बांध लिया।
दो घंटे बीत गए लेकिन मछुआरे के पास एक भी मछली नही आई थी। फिर अचानक उसे एक बड़ी मछली दिखाई दी तो मछुआरे ने फौरन उसे पकड़ने के लिए नदी में।हाथ डाला लेकिन मछली उस के हाथ नही आई। और वहा से चली गई।
मछुआरे ने सोचा की शायद थोड़ी देर बाद मछली वापस आ जाए तो तब मैं उसे पकड़ लूंगा। थोड़ी देर के बाद फिर वो बड़ी मछली ऊपर आई, इस बार मछुआरे ने बड़ी सावधानी से मछली को पकड़ने के लिए हाथ नदी में डाला लेकिन इस बार भी मछली वहा से भाग गई।
इसी तरह लाघभाग मछली ने चार पांच मर्तबा मछुआरे को चकाया और नदी में चली गई।
शाम का वक्त हो गया था मछुआरे ने कहा " शायद आज मेरे किस्मत में।वो मछली नही है" ये कहे कर वो घर जाने की तैयारी करने लगा।
लेकिन जैसे ही उसने नदी से अपनी जाली दार थैली उठाई तो वो क्या देखता है मछली उस थैली में फंसी हुई है।
जिस मछली को पकड़ने के लिए उसे सुबह से शाम हो गई वो मछली खुद ब खुद उसकी थैली में आकर फंस गई। अब मछुआरा खुशी खुशी मछली ले कर अपने घर की तरफ लौटा।
Top 10 moral stories in hindi से सीख!
जो हमारी किस्मत में लिखा होता है वो हमे ज़रूर मिल कर ही रहता है।
लालच का परिणाम
( 10 lines Short stories with Moral in Hindi )
एक गांव में धनीराम नाम का एक आदमी रहता था वो पुरे गांव में अपनी लालच की वजह से प्रसिद्ध था। वो किसी ना किसी तरह लालच करके अपने फायदे के बारे में सोचता रहता था।
एक बार गांव के लोगों उसे सबक सिखाने के बारे में सोचा।
उन में से एक आदमी लालची धनीराम के पास गया और उससे कहेने लगा की " उस पीपल पर को शहद लगा है वो शहद शहर में सोने के भाव में बिक रहा है"
और यह कहे कर वो आदमी वहा से चला गया। धनीराम ने सोचा की अगर ये पीपल के ऊपर का शहद सोने के भाव बिक रहा है तो क्या ना मैं ये शहद तोड़ कर शहर ले जा कर बेचू।
इससे मुझे ढेर सारे पैसे मिल जाएंगे। ये सोच कर वो शहद तोड़ने वाले आदमी को तालशना शुरू किया।
लेकिन बाद में उसने सोचा की अगर वो किसी आदमी से शहीद तुड़वाता है तो उसे पैसे देने पड़ेंगे। ये सोच कर वो कंजूस और लालची खुद ही शहद तोड़ने झाड़ पर चढ़ता है।
लेकिन जैसे ही धनीराम झाड़ पर चढ़ता है शहद की मक्खियां ने उसपर हमला कर दिया और वो झाड़ पर से धड़ाम से गिर गया और उसे चोट भी आ गई मक्खियों ने काटा सो अलग।
इस तरह गांव वालो ने मिलकर लालची धनीराम को सबक सिखाया।
Top 10 moral stories in hindi से सीख!
हमे कभी भी लालच नही करनी चाहिए, क्योंकि लालच बुरी बला होती है।
निरंतरता की ताकत
( 10 lines Short stories with Moral in Hindi )
ढोलकपुर नाम के गांव में विजय नाम का एक लड़का रहता था लेकिन वो कभी भी अपने काम को लगातार नही करता था बल्कि थोड़े दिन करके वो काम छोड़ देता फिर कोई काम करता फिर वो छोड़ देता फिर कोई और काम करता।
इस आदत की वजह से वो किसी भी काम में सफलता प्राप्त नहीं कर पाया था। उसके पिता इस बात से बहुत चिंतित थे उन्होंने अपने बेटे की ये आदत को सुधारने का फैसला किया।
विजय के पिता ने उसे अपने पास बुलाया और उसे कहा मैं तुम से एक काम करवाना चाहता हु क्या तुम मेरा ये काम करोंगे।
विजय ने कहा हा पिताजी क्यों नही करूंगा बताइए काम क्या है। तो विजय के पिता ने कहा ये देखो इस टैंक में 1000 लीटर पानी है तुम एक एक मग पानी का लेना और बूंद बूंद करके जमीन पर यह से वह तक टपकना ।
विजय ने ऐसा ही किया मग में पानी ले कर बूंद बूंद पूरे ज़मीन पर टपकता चला गया । फिर उसके पिता ने कहा अभी कुछ बदलाव दिखाई दे रहा है।
फिर उसके पिता ने कहा अब एक ही जगह पर बूंद बूंद पानी टपकाओ । अब विजय ने एक ही जगह पानी टपकाना शुरू किया तो कुछ ही वक्त के बाद वहा गड्ढा पड़ गाया।
अब विजय के पिता ने उसे पूछा अब क्या बदलाव दिखाई दे रहा है तब विजय ने कहा यहां पर गड्ढा हो गया है।
फिर उसके पिता ने मुस्कुराते हुए कहा मैं यही तुम्हे समझाने की कोशिश कर रहा हू की जैसे एक ही जगह पर पानी की बूंद पड़ने से यहां गड्ढा हो सकता है तो एक ही काम को बार बार करने से तुम्हे सफलता क्यों नही प्राप्त हो सकती।
उसके बाद विजय ने एक ही काम को पकड़ कर उस पर दिल लगाकर काम करने लगा और एक सफल इंसान बन गया।
Top 10 moral stories in hindi से सीख!
कोई भी काम को निरंतर करते रहेने से हमे सफलता ज़रूर मिलती है।
हमारी अन्य कहानिया भी पढे !
0 Comments