आज की इस गजब पहेलियां मे आप सभी लोग पढ़ने वाले है गजब पहेलियां क्यूंकी इसी तरह की गजब पहेलियां पढ्न लोगो को बहुत अच्छा ल्गता है और इसी तरह की गजब पहेलियां आज हम आपके लिए लाये है और ये 2024 की बिलकुल नयी गजब पहेलियां है तो चलिये शुरू करते है गजब पहेलियां
Hindi Paheliyan 🤠
1
रंग बिरंगा बदन है इसका .
कुदरत का वरदान मिला .
इतनी सुंदरता पाकर भी .
दो अक्षर का नाम मिला .
ये वन में करता शोर .
इसके चर्चे हैं हर ओर।
बताओ कौन?
उत्तर 1: मोर
2
तीन अक्षर का मेरा नाम ,मेरी है सीमा अपार .
मुझपे चलते वाहन अनेक ,जल का हूँ मैं भंडार।
बताओ क्या?
उत्तर 2: सागर
3
चार टांग की हूँ एक नारी ,छलनी सम मेरे छेद .
पीड़ित को आराम मैं देती ,बतलाओ भैया यह भेद?
उत्तर 3: चारपाई
4
दर पे तेरे बैठा हूँ मैं, करने को रखवाली .
बोलो, भैया साथ ले गए, क्यों मेरी घरवाली।
बताओ क्या?
उत्तर 4: ताला
5
एक मुर्गा चश्मदीदम चलते चलते थक गया .
लाये चाक़ू काटी गर्दन फिर से चलने लग गया।
बताओ क्या?
उत्तर 5: पेंसिल
6
ऊपर भी ले जाने वाली, नीचे भी ले जाने वाली .
जीवन से मृत्यु तक ,बस इसकी रहे यही कहानी।
उत्तर 6: साँसे
7
तीन अक्षर का उसका नाम, उल्टा-सीधा एक समान .
आवागमन का प्रमुख साधन ,बोलो बच्चो उसका नाम?
उत्तर 7: जाहाज़
8
जितनी ज्यादा सेवा करता .
उतना घटता जाता हूँ।
सभी रंग का नीला-पीला .
पानी के संग भाता हूँ।
बताओ क्या?
उत्तर 8: साबुन
9
काला मुंह लाल शरीर, कागज़ को वो खा जाता .
रोज़ शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता!
उत्तर 9:लेटर बॉक्स
10
लोहा खींचू ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है।
उत्तर 10: चुंबक
11
चार कोनों का नगर बना .
चार कुँए बिन पानी .
चोर 18 उसमे बैठे लिए एक रानी .
आया एक दरोगा,
सब को पीट-पीट कर कुँए में डाला।
बताओ क्या?
उत्तर 11: कर्रोम बोर्ड
12
धूप देख मैं आ जाऊं .
छाँव देख शरमा जाऊं .
जब हवा करे मुझे स्पर्श .
मैं उसमे समा जाऊं .
बताओ क्या?
उत्तर 12: पसीना
13
एक फूल है काले रंग का, सिर पे हमेशा सुहाए .
तेज़ धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाये।
उत्तर 13: छाता
14
सुबह आता शाम को जाता, दिनभर अपनी चमक बरसाता .
समस्त सृष्टि को देता वैभव,इसके बिना नहीं जीवन संभव।
बताओ क्या?
उत्तर 14:सूरज
15
पूंछ कटे तो सीता .
सिर कटे तो मित्र .
मध्य कटे तो खोपड़ी .
पहेली बड़ी विचित्र।
उत्तर 15:सियार
16
प्रथम कटे तो दर हो जाऊं .
अंत कटे तो बंद हो जाऊं .
केला मिले तो खाता जाऊं .
बताओ मैं हूँ कौन?
उत्तर 16: बंदर
17
एक साथ आए दो भाई .
बिन उनके दूर शहनाई .
पीटो तब वह देते संगत .
फिर आए महफ़िल में रंगत।
उत्तर 17: तबला
18
लाल घोडा रुका रहे,
सफ़ेद और काला घोडा भागता जाये।
उत्तर 18:आग और धुवा
19
पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम .
पेन नहीं कागज़ नहीं, बताओ क्या है मेरा नाम?
उत्तर 19:चश्मा
20
पानी से निकला पेड़ एक .
पात नहीं पर डाल अनेक .
इस पेड़ की ठंडी छाया .
बैठ के नीचे उसको पाया .
बताओ क्या?
उत्तर 20: फव्वारा
0 Comments