add

6+hindi moral stories for 10th class | top 10 moral stories in hindi 2023 | story in hindi

हेलो दोस्तों! आज हम आपके लिए hindi moral stories for 10th class है क्योंकि अक्सर स्कूल के बच्चो को hindi moral stories for 10th class पसंद आते है। इसी लिए हमने इस पोस्ट में आपके लिए hindi moral stories for 10th class लाए है तो चलिए शुरु करते है।

 और इस पोस्ट मे आप सभी अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी भी पढ़ेंगे क्यूंकी  अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी पढ़ना बच्चो को बहुत अच्छा लगता है इसी लिए हमने आज ये  अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी लिखी है तो चलिये शुरू करते है  अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी




    अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी
     अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी

    1. कुशल कारीगरी
    ( hindi moral stories for 10th class )

    6+hindi moral stories for 10th class | top 10 moral stories in hindi 2023 | story in hindi
                अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी


    एक गांव में राजेश नाम का एक आदमी रहता था। वो बढ़ाई का काम करता था। और अपनी कारीगरी से बेस्ट किस्म के कुर्सी टेबल और चार पाई बनाता था।


    सारे गांव में रेजेश के इस खुशलता के खूब चर्चे थे। राजेश को भी अपने इस कारीगरी पर खूब फखर था। एक बार गांव का सेठ राजेश के कारखाने में आता है जहा राजेश अपना बड़ाई का काम करता था।


    और राजेश से कहता है " राजेश मैने तुम्हारे काम की तारीफ पूरे गांव में सुनी है " और मैने ये भी सुना है की तुम बैठने के लिए राज कुर्सी भी बनाते हो। राजेश ने कहा " आपने सही सुना है सेठ मैं बैठने के लिए उत्तम किस्म के कुर्सियां और सिंहासन बनाता हु।


    गांव का सेठ " अपने मोबाइल में फोटो दिखाते हुए कहेता है मुझे इस तरह की कुर्सी बनानी है मेरे बैठने के लिए। राजेश फोटो देखते हुए कहेता है " सेठ ये तो नए ज़माने की कुर्सी का डिजाइन है और मुझे तो केवल पुरानी डिजाइन ही बनानी आती है।



    तो इस पर गांव का सेठ कहता है मुझे तुमसे ही ऐसी कुर्सी बनवानी है। इसपर राजेश कहेता है "नही सेठ ये कुर्सी आप किसी और से बनवा लीजिए मैं पहले ही ही बहुत कुशल कारीगरी जानता हु" अब मुझे और कुछ नया सीखने की ज़रूरत नही है।


    गांव के सेठ को राजेश की इस बात पर बहुत गुस्सा आ जाता है। और वो पुरे मार्केट में खबर फैला देता है के "राजेश से आज के बाद कोई माल नही खरीदेगा" मार्केट में सेठ की बहुत बात होती है और सभी राजेश से माल लेना बंद कर देते है।


    कुछ ही महीनों में राजेश का फलता फूलता कारोबार ठप हो जाता है और उसे इस का खूब दुख होता है।


    कहानी से मिलने वाली सीख!
    story in hindi 

    "जब तक जीवन है सीखते रहो क्योंकि अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक है"

    " स्वामी विवेकानंद "


    2.जीवन की कमियां
    ( hindi moral stories for 10th class )

    6+hindi moral stories for 10th class | top 10 moral stories in hindi 2023 | story in hindi
           अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी

    ढोलकपुर गांव के राजू नाम का एक लड़का रहता था। वो किसी भी काम को पूरे तरीके से नहीं कर पाता था। इसके लिए घर, पास पड़ोस,स्कूल और रिश्तेदारी में राजू को बहुत ताने सुनने पड़ते थे।


    राजू को इसकी वजह से हर जगह शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी लेकिन वो करता भी क्या उसे कोई काम ठीक ढंग से करना नही आता था।



    उसी समय उसके गांव में एक महान विद्वान आए। पूरे गांव में ये खबर फैल गई के ये महान विद्वान सभी को उनकी परेशानी का हल बता रहे है।



    राजू के कानो पर भी ये खबर सुनाई दी। वो भगा भगा उस विद्वान के पास गया। वो विद्वान पीपल के पेड़ के ठंडी छाव में बैठे थे। राजू उन महान विद्वान के पास गया और उनसे कहा मुझ में बहुत कामिया है,मुझे ऐसा कोई उपाय बता दीजिए की मै अपने सारी कमियों को दूर कर दू।



    ये सुन कर वो महान विद्वान थोड़ा मुस्कुराए और राजू से कहा " देखो तुम चाहते हो की तुम्हारी सारी कमियां एक साथ तुम्हारे जीवन से दूर हो जाए" लेकिन ये असंभन है। तुम्हारा पूरा जीवन बीत जाएगा लेकिन कभी तुम्हारे अंदर से सारी कमियां एक साथ दूर नहीं होंगी।


    इस पर राजू कहेता है " तो स्वामी जी मुझे अब क्या करना चाहिए" उस पर महान विद्वान कहते है तुम्हे रोज़ाना तुमरे अंदर से एक एक कमी को दूर करना चाहिए। रोज़ाना एक एक कमी को। ऐसा करते करते एक ऐसा दिन आएगा के तुमरे अंदर से कई कमियां दूर हो जाएंगी।


    कहानी से मिलने वाली सीख!
    story in hindi 

    " यदि आप वास्तव में अपना जीवन बदलना चाहते है तो हर दिन अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करे "

    ( स्वामी विवेकानन्द )



    3. मेंढक का बच्चा
    ( hindi moral stories for 10th class )

    6+hindi moral stories for 10th class | top 10 moral stories in hindi 2023 | story in hindi
              अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी


    एक बार नदी के किनारे मेंढक का बच्चा कीचड़ से लतपथ बाहर आता है। वो अपने जिंदगी में पहेली बार नदी के बाहर निकलता निकलता है। वो नदी के पास पास एक मोटे ताज़े सांड को घास चरता हुआ देखता है। 


    मेंढक का बच्चा सांड को देखते ही डर जाता है और अपनी सांस फुलाते हुए वापस नदी के अंदर अपने घर चला जाता है। घर जाते ही 

    वो मेंढक का बच्चा अपनी मां से कहेता है " मां मैं आज नदी के बाहर गया था मैने वहा एक बड़े और मोटे ताज़े जानवर को देखा " लेकिन वो बहुत बड़ा था।


    मेंढक की मां भी इससे पहले नदी के बाहर नहीं गई थी। और उसे सांड के बारे में कुछ पता नहीं था।

    मेंढक की मां अपनी सांस अंदर खींचकर पेट फुलाते हुए कहती है " क्या वो जानवर इतना बड़ा था।


    मेंढक का बच्चा कहेता है " नही मां वो इससे भी बड़ा था।


    ( मेंढक अभी तक नदी से बाहर कभी नही निकली थी इसी लिए उसे लगता था के पूरे दुनिया में वही सबसे बड़ी है)


    अपने बच्चे की बात सुन कर मेंढक की मां को गुस्सा आ जाता और और वो अपने फेफड़ों में और हवा भारती है और कहती है " क्या वो जानवर इसी भी बड़ा था"


    मेंढक का बच्चा कहेता है " हा मां और बहुत बड़ा था शायद तुम से कई गुना बड़ा।


    अब मेंढक की मां को बहुत ज़्यादा गुस्सा आ जाता है और वो अपने पेट में और हवा भर लेती है और इस बार पेट में इतनी ज़्यादा हवा भर लेती है की उसका पेट फट जाता है और वो मर जाती है।

    कहानी से मिलने वाली सीख!
    story in hindi 

    " हमे कभी भी अपने आप को सबसे बड़ा नही समझना चाहिए "


    4. बिजली की समस्या
    ( hindi moral stories for 10th class )

    6+hindi moral stories for 10th class | top 10 moral stories in hindi 2023 | story in hindi
                 अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी


    शहर से बहुत दूर एक छोटा सा गांव था। उस गांव के लोग रोज़ाना खेत में मेहनत मजदूरी करके अपनी जिंदगी गुज़ारते थे। लेकिन उस गांव में बिजली किनकाफी समस्या थी। उस गांव में भावेश नाम का एक लड़का भी रहता था। 


    भावेश के पिता भी एक किसान थे लेकिन भावेश को खेत में काम करना बिल्कुल भी पसंद नही था। भावेश के पिता ने कई बार भावेश से कहा हम किसान है और हमे खेती कर के ही अपना जीवन गुजारना चाहिए।


    लेकिन ये बात भावेश के समझ से परे थी। वो इस बात को मानने को कभी भी राज़ी नहीं था। उसे साइंस और टेक्नोलॉजी में बहुत रुचि थी। उसने अपने घर के पीछे एक रूम बनाया था जहा वो रोज़ काम करता था। लेकिन घर वालो को नही बताता था के वो क्या कर रहा है।



    फिर कुछ समय बीतता है। भावेश के गांव में बिजली की बड़ी समस्या थी। और भावेश उसी बिजली की समस्या को दूर करने के लिए अपना काम कर रहा था। अब उसने फाइनली एक ऐसा ( सोलर पैनल ) बना लिया था जिसे सूरज की रौशनी से चार्ज करके घर के बल्ब और पंखे चलाए जा सकते थे।


    उसके गांव वालो ने पहेली बार (सोलर पैनल) देखे थे।इसी पहले उन्होंने इसके बारे में सिर्फ सुना ही था। भावेश की इस सफलता को और उसकी गांव वालो की मदद करने के इरादे को गांव वाले काफी सराहा रहे थे।


    आगे भावेश भी गांव वालो को तरह सिर्फ खेती हो करता तो वो अपने गांव वालो की इतनी बड़ी समस्या का समाधान नहीं निकाल पाता था।


    कहानी से मिलने वाली सीख!
    story in hindi 



    " खुद को परखना भी ज़रूरी है ,तभी तो पता चलेगा की हम क्या क्या कर सकते है "

    ( स्वामी विवेकानन्द )


    5. बाज़ का अंडा
    ( hindi moral stories for 10th class )

    6+hindi moral stories for 10th class | top 10 moral stories in hindi 2023 | story in hindi
          अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी

    एक किसान के पास बहुत सारी मुर्गियां थी। वो मुर्गियों के अंडे शहर ले जाकर बेचता और उससे अपने घर का गुजारा करता था।

     एक दिन उसने सोचा की उसकी मुर्गियां काम हो गई है। तो उसने एक मुर्गी को अंडो पर बैठा दिया और कहा " अब कुछ दिनों बाद उसकी मुर्गियों की संख्या और बड़ जाएंगी"

    लेकिन उस किसान ने उन मुर्गियों के अंडों में गलती से एक बाज़ का अंडा भी डाल दिया था। कुछ दिनों बाद मुर्गी ने अंडो में से बच्चो को निकाला । और बाज़ के अंडे से बाज़ का बच्चा निकला।


    अब बाज़ का बच्चा भी मुर्गियों के बच्चो के साथ बड़ा हो रहा था। एक दिन बाज़ के बच्चे ने दूर आसमान में एक बाज़ को उड़ते हुए देखा तो उसका भी मन ऊपर आसमान में उड़ने को हुआ 


    उसने ये बात एक चूज़े से कही। चूज़ा ये सुन कर ज़ोर ज़ोर।से हंसने लगा के हम बाज़ नही है बल्कि चूज़े है। हम बाज़ की तरह आसमानों में नहीं उड़ सकते।


    इस बात को बाज़ का बच्चा मान गया। और सारी जिंदगी।उसने आसमान में उड़ने के बारे में नहीं सोचा। बाज़ होते हुए भी वो चूज़े की तरह जिंदगी जीने लगा।


    कहानी से मिलने वाली सीख!
    story in hindi

    " दुनिया का सबसे बड़ा पाप खुद को कमज़ोर समझना है "

    ( स्वामी विवेकानंद )



    6. पानी के गड्डे 
    ( hindi moral stories for 10th class )

    6+hindi moral stories for 10th class | top 10 moral stories in hindi 2023 | story in hindi
               अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी

    सुखन पूर गांव में दो दोस्त रहा करते थे। उन के घर की माली हालत बहुत खराब थी। इसी लिए अब वो कोई ऐसे काम की तलाश थे जिसमे अच्छी खासी कमाई हो जाए।


    काम के लिए वो दोनो जगह जगह जाने लगे तभी उन्हें किसी ने बताया की गांव के बाहर जो खेत है उसमे पानी के गड्डे खुदवाने का काम चल रहा है तुम्हे वहा काम मिल सकता है।

    तो ये दोनो दोस्त उस खेत में पहुंचे। वहा जो ठेकेदार था वो दोनो दोस्तो से कहेता है की इस खेत की जमीन इस नदी से जुड़ी हुई है। जिसके कारण इस ज़मीन के अंदर केवल 15 20 फिट. पर ही पानी है।


    तुम दोनो को मैं 1 गड्ढे के ₹2000 दूंगा। और यह कहकर वहां से चला जाता है। दोनों दोस्त में से एक दोस्त थोड़ा ज्यादा ही होशियार था। वह सोचता है कि अगर मैं 10 घगड्ढे को दूंगा तो मुझे ₹2000 गड्ढे के हिसाब से ₹20000 मिलेंगे।


    और दूसरा दोस्त पहले एक ही गड्ढा खोदने में अपना वक्त लगाता है। दिन गुजर जाता है। ठेकेदार वापस खेत में आता है और पूछता है कि किसने कितने गड्ढे खोदे हैं। पहला दोस्त कहता है कि मैंने 10 गड्ढे खोदे हैं। ठेकेदार कहता है अरे वाह!


    और दूसरा दोस्त कहता है कि ठेकेदार जी मैंने एक ही गड्ढा खोदा है और उसमें से पानी आना शुरू हो गया है। ठेकेदार कहता है कि यह तो बड़ी अच्छी बात है। 


    लेकिन दूसरा दोस्त कहता है ठेकेदार जी मैंने 10 गड्डे तो खोद दिए हैं लेकिन इनमें से अभी किसी में पानी नहीं आया मुझे थोड़ा वक्त दीजिए मैं 10 घंटों में से पानी निकाल देता हूं।


    ठेकेदार कहते हैं कि तुम्हें तुम्हारा दिया हुआ वक्त खत्म हो गया है। मैंने तुम दोनों से उसी गड्ढे के पैसे देने का वादा किया था जिस गड्ढे से पानी शुरू हो गया हो। तुमने 10 गड्ढे खोदे लेकिन 1 गड्डे में से भी पानी आना शुरु नहीं हुआ इसलिए मैं तुम्हें ₹1 भी नहीं दूंगा।


    और ठेकेदार दूसरे दोस्त से कहता है कि तुमने एक ही गड्ढा खोदा लेकिन उसमे से पानी आना शुरू हो गया तो यह लो तुम्हारे ₹2000 रुपए।


    कहानी से मिलने वाली सीख!
    story in hindi

    " एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्म उसमे डाल दो, और बाकी सब भूल जाओ "

    ( स्वामी विवेकानंद )



    7. घोड़े की रफ्तार

    6+hindi moral stories for 10th class | top 10 moral stories in hindi 2023 | story in hindi
          अच्छी अच्छी प्यारी प्यारी कहानी

    रतनपुर गांव में एक किसान रहता था उसके पास एक बड़ा सा घोड़ों का अस्तबल था उसके पास तरह-तरह के घोड़े थे दूर-दूर से लोग उसके पास घोड़े देखने और खरीदने के लिए आते थे।


    उस किसान को घोड़ों की अच्छी खासी पहचान हो गई थी और वह तरह तरह के घोड़ों को ट्रेन भी करता था। एक बार उसने बड़ी दूर से एक घोड़ा लाया और उस घोड़े की नस्ल बहुत अच्छी थी लेकिन उस किसान को पता था कि यह घोड़ा थोड़ा चालाक है तो इससे संभल कर रहना पड़ेगा।


    किसान उस घोड़े की पहली सवारी पर चढ़ा और उसकी रफ्तार चेक की। किसान दंग रह गया उसने अभी तक किसी गोली की इतनी तेज रफ्तार नहीं देखी थी। किसान ने सोचा कि अब तो इस घोड़े के मुझे अच्छे खासे दाम मिलने वाले हैं।

    उसके सामने पूरे गांव में ऐलान कर दिया कि मेरे पास इतना तेज दौड़ने वाला घोड़ा है कि तुमने आज तक नहीं देखी होगी जो सबसे ज्यादा कीमत देगा मैं उस घोड़े को उसे बेच दूंगा।


    यह खबर घोड़े ने भी सुन ली थी और घोड़े ने मन ही मन सोचा अगर कोई मुझे इसलिए खरीदता है कि मैं बहुत ज्यादा तेज दौड़ता हूं तो वो मुझे रेस (Race) में दौड़आएगा और मुझसे बहुत सारा काम करवाना इसीलिए मैं अब से तेज़ दौड़ना बंद कर देता हूं।


    एक बहुत बड़ा घोड़ों का शौकीन उस किसान के पास आया और कहा कि मैं तुम्हारा घोड़ा खरीदना चाहता हूं लेकिन मैं इससे पहले चला कर देख लूंगा वो किसान कहता है ठीक है चला कर देखना यह घोड़ा हवा से भी तेज भागता है।


    लेकिन वह जैसी घोड़े पर बैठता है थोड़ा बहुत ही धीमे धीमे दौड़ता है और पूरे रास्ते में दिन में दिन में दौड़ कर वापस किसान के पास में आ जाते हैं। वाद्मी कहता है तुमने यह कैसी खबर फैलाई है कि यह घोड़ा हवा से भी तेज भागता है यह तो इतना धीरे चल रहा है कि इससे ज्यादा तेज तो मेरे यहां का लंगड़ा घोड़ा चलता है।


    किसान में सोचा कि यह कैसे हुआ इस आदमी को कोई गलतफहमी हुई है। दूसरे दिन एक और आदमी आता है और कहता है कि मुझे भी घोड़ा खरीदना है लेकिन मैं पहले इसका एक ट्रायल लूंगा। किसान ट्रैक्टर ठीक है तुम एक बार घोड़ा चला कर देख लो।


    लेकिन घोड़ा दूसरी बार भी अपनी चालाकी करता है और बहुत ही धीमे-धीमे भागता है। वाद मिक्सर किसान के पास एक और पैसा है यह तो बहुत धीमे भागता है तुमने ऐसी गलत अफवाह क्यों फैला है कि यह घोड़ा बहुत तेज भागता है।


    किसान को समझ में आ गया कि कुछ तो कुछ गड़बड़ है वह तीसरी बार घोड़े पर ट्रायल देने के बाद घोड़े का पीछा करता है और देखता है की सच में यह घोड़ा बहुत धीरे चल रहा है वह समझ जाता है कि घोड़े को सबक सिखाना पड़ेगा।



    जब चौथी बार एक आदमी घोड़े पर ट्रायल लेता है तो किसान उसके पीछे अपनी बाइक पर बंदूक लेकर भागता है और कहता है कि अगर घोड़ा धीमा भागा तो मैं उसे गोली से मार दूंगा। 


    यह सुनकर ही घोड़ा इतनी तेज भागता है इतनी तेज भागता है कि घोड़े पर बैठने वाला आदमी दंग रह जाता है कि कोई घोड़ा इतना तेज कैसे भाग सकता है।


    और वह किसान के मुंह मांगे दाम पर वह घोड़ा खरीद लेता हैं। और किसान बहुत खुश हो जाता है और घोड़े को उसका सबक मिल जाता है।


    कहानी से मिलने वाली सीख!
    story in hindi

    " रफ्तार दुगनी हो जाती है, जब जिंदगी दाव पर लग जाती है "

    ( स्वामी विवेकानंद )



    यह भी पढे 

    5+बच्चों की अच्छी अच्छी कहानियां | acchi acchi kahaniyan |अच्छी अच्छी कहानियां


    Post a Comment

    0 Comments