दूध वाला भूत | bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani

वैसे तो असली भूतो की कहानिया कुछ ज़्यादा ही डरावनी होती है लेकिन बच्चो को  bhoot ki kahani in hindi पढ्न इस लिए पसंद है क्यूंकी कार्टून की  bhoot ki kahani in hindi बहुत ही मज़ेदार होती है इसी लिए इस त्राह की bhoot ki kahani पढ्न बच्चो को बहुत पसंद होता है। 

तो इसी बात को ध्यान मे रखते हुए आज हम आपके लिए लाये है bhoot ki kahani तो चलिये पढ़ते है bhoot ki kahani bhoot ki kahani


people also search 

 bhoot ki kahani

bhoot ki kahani in hindi

bhoot ki kahani bhoot ki kahani


    दूध वाला भूत ( bhoot ki kahani in hindi )

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani
    bhoot ki kahani in hindi

    एक बार की बात है एक गांव में बहुत खुशहाली थी और वहां पर लोग बहुत ही चैन हो आराम से रहते थे लेकिन वहां पर दूध बेचने वालों को ही नहीं था वहां के लोगों को दुख की बहुत समस्या होती थी जिसकी वजह से वह पड़ोस के गांव से बहुत ही महंगे दामों में दूध खरीद कर लाते थे।


    इस गांव में एक बुद्धि अम्मा रहती थी वह पूरे घर में अकेली ही रहती थी वहां पर एक लड़का तो है और बुद्धि अम्मा से कहता है मुझे पहचाना बुद्धि अम्मा कहती है नहीं बेटा मैं तुम्हें नहीं पहचाना यह सुनकर वह कहता है मैं गगन हूं तुम्हारी बहन का पोता यह सुनकर बुद्धि अम्मा कहती है तो फिर बेटा बाहर क्यों खड़े हो जल्दी से अंदर आओ।

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani
    bhoot ki kahani in hindi

    बुद्धि अम्मा कहती है बेटा तुम्हारा यहां कैसे आना हुआ यह सुनकर गगन करता है माझी मुझे कोई काम धंधा चाहिए इसलिए मुझे पता लगा कि यहां पर दूध की बहुत कमी है इसीलिए मैं अपनी गाय भैंस के साथ में लेकर आया हूं ताकि इस गांव में दूध बेच सको और पैसे कमा सकूं।

    यह सुनकर बुद्धि अम्मा कहती है अरे बेटा तो तुमने बहुत अच्छा किया वैसे भी इसका वालों को दूध की वजह से बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है अच्छा हुआ तुमने यह दूध का काम शुरू किया और गाय भैंसों को साथ में ही लेकर आ गए।

    bhoot ki kahani in hindi

    जब बुढ़िया मां सो जाती है तो गगन अपने रूम में जाता है और भूत बन जाता है क्योंकि गगन एक भूत था।

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani

     और फिर वह दो बाल्टी लेता है और गाय भैंस का दूध निकालने के लिए जाता है जब वह गाय भैंसों का दूध निकाल लेता है तब वह उसे चांद के रोशनी में रखकर कुछ मंत्र पढ़ना है जिसकी वजह से दूध थोड़ी देर के लिए लाल हो जाता है।


    और यह देखने के बाद गगन भूत कहता है अरे वह यह तो कमाल हो गया मैं जैसा सोचा था वैसे ही हो गया अब मैं यह दूध पूरे गांव वालों को पिलाऊंगा और पूरे गांव वाली भी खून के पैसे हो जाएंगे और एक दूसरे को काट काट कर खाएंगे फिर एक दिन पूरा गांव खाली हो जाएगा और मैं पूरे गांव पर राज करूंगा।

    bhoot ki kahani in hindi

    सुबह होती है और गगन भूत और दूध बेचने पूरे गांव में घर-घर जाता है गांव वाले तो दंग ही रह जाते हैं कि कौन भला भटका उनके घर दूध देने आया है।

    लेकिन सभी गांव वाले बहुत खुश हो जाते हैं क्योंकि अब उन्हें दूध लेने के लिए पड़ोस के गांव में नहीं जाना पड़ेगा और उनका टाइम भी बच जाएगा लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस दूध में क्या मिला हुआ है और अब उन्हें कौन सी समस्या का सामना करना है।

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani

    उसे दिन सारे गांव वाले दूध पी लेते हैं और अगले दिन बुद्धि अम्मा के पास एक औरत आती है और कहती है हमारे पड़ोस की जो विमल थी ना उसका बेटा कुछ अलग ही बर्तन कर रहा है और वह खून और मांस खाने के लिए तड़प रहा है और उसने तो विमला की हाथ पैर काटकर खून पीना शुरू कर दिया अब उसे विमला ने बंद कर रखा है डॉक्टर को भी समझ नहीं आ रहा कि क्या करें।

    यह सुनकर बुद्धि अम्मा कहती है कि यह क्या हुआ हमारे गांव को क्या हुआ और हमारे गांव को कोई किसी की नजर तो नहीं लग गई लेकिन बुद्धि अम्मा को क्या पता था कि यह सब कुछ हो रहा है गगन भूत की वजह से हो रहा है क्योंकि बुद्धि अम्मा को पता ही नहीं था कि गगन भूत है।

    रात होती है और गगन बहुत दोबारा ऐसा ही करता है गाय भैंसों से दूध निकलता है और उसे बाल्टी में भरकर चांद की रोशनी के सामने रखकर मंत्र बढ़ता है और वैसे ही थोड़ी देर के लिए दूध लाल हो जाता है और फिर वह सुबह होते ही पूरे गांव में बांट करते हैं जिसकी वजह से गांव के हद से ज्यादा लोग खून और मांस खाने लगते हैं जिसकी वजह से सभी उन्हें बंद बंद कर रखते हैं।

    अब तीसरा दिन निकलता है जैसे ही सुबह होती है बुद्धि अम्मा के दरवाजे पर कोई खटखटाता है बुद्धि अम्मा जैसे ही दरवाजा खुलता है तो देखी है कि उनकी बहन वह आई है यह देखकर बुद्धि अम्मा कहती है तुम बहुत सालों के बाद मेरे घर आई हो लेकिन मुझे पता है तुम मेरे लिए नहीं बल्कि अपने पोते गगन के लिए आई हो यह सुनकर बुढ़िया मां कहती है गगन के लिए लेकिन मैं तो गगन की शादी का कार्ड लेकर आई हूं।


    यह सुनकर बुद्धि अम्मा कहती है लेकिन गगन ने तो मुझे नहीं बताया कि वह शादी कर रहा है यह सुनकर उसकी बहन रहती है लेकिन वह तुम्हें कैसा बताया वह तो शादी की तैयारी में लगा है यह सुनकर बुद्धि अम्मा हकचक रह जाती है और कहती है कि यह कैसे हो सकता है वह तो कई दिनों से मेरे घर पर रह रहा है।

    अब बुद्धि अम्मा को समझ आ जाता है कि गगन उनका पोता नहीं बल्कि कोई बहरूपिया है और फिर दोनों बहनें मिलकर गगन पर नजर रखने लगती है रात होती है और गगन और दूध निकालने जाता है और मंत्र पढ़ कर दूध को जादू कर देता है और भूत के रूप में आ जाता है गगन को बहुत के रूप में देखकर बुद्धि अम्मा बहुत डर जाती है और कहती है कि इतने दिनों से मैं एक भूत के साथ रह रही थी।

    हम बुद्धि अम्मा अपनी बहन के साथ मिलकर तांत्रिक बाबा के पास जाते हैं और तांत्रिक बाबा को यह सारी घटना बताते हैं तांत्रिक बाबा यह सब सुनने के बाद कहते हैं कि यह लोग यह बहुत ही पवित्र जल है और यह पवित्र जल तुम गांव के सभी लोगों को पिला दो वह सभी ठीक हो जाएंगे और बाद में यह चल तुम उस भूत को भी पिला देना तो वह चलकर खाक हो जाएगा।

    फिर बुद्धि अम्मा अपनी बहन के साथ मिलकर पूरे गांव में वह पवित्र जल एक शरबत के रूप में बना देती है और सारे गांव वालों से कहती है कि शरबत है पी लो पूरे गांव के लोग वह पवित्र जल का शरबत पीकर ठीक हो जाते हैं और आखिर में बुद्धि अम्मा गगन भूत को शरबत पिलाती है गगन भूत जैसे ही शरबत पिता है वह जल जाता है और जलकर खाक हो जाता है।

    इसी तरह बुद्धि अम्मा ने अपनी बहादुरी से पूरे गांव को गगन भुत से आजाद करवाया और पूरे गांव में बहुत मशहूर हो गई।


    भूतिया छाता  bhoot ki kahani in hindi )

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani

    एक गांव में मनोज नाम का आदमी अपनी बीवी कविता के साथ रहता था वह अपने सुंदर से घर में रहता था एक दिन उसकी बीवी से कहती है कि चलो तुम्हें आज छुट्टी है हम किसी बाग में टहल करते हैं वैसे भी हम बहुत दिनों से बाहर घूमने नहीं गए।

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani

    मनोज को छुट्टी होती है इसीलिए वह अपनी बीवी की बात मानकर पास के बैग में घूमने के लिए चला जाता है।

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani


    वह दिन भर बाग में घूमते हैं टहलते हैं लेकिन जैसे ही शाम के वक्त आने की कोशिश करते हैं वैसे ही जोरदार हवा चलने लगती है और मनोज के बीवी को भी तो उसे रहती है कि चलो हमें जल्दी से घर जाना चाहिए लेकिन इतने ही जोर से बारिश होने लगती है और मनोज और कविता एक पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं।

    तकरीबन एक घंटा गुजर जाता है लेकिन बारिश बंद होने का दम ही नहीं लेती मनोज की बीवी कहती है चलो अभी हमें जिला होते हुए ही घर जाना पड़ेगा तभी उसे वहां एक छाता पड़ा दिखाई देता है उसे छाते को देखकर कविता कहती है चलो हम इस छाते को लेकर घर जाते हैं और जब वापस आएंगे तो इसे यहीं रख देंगे।

    इसके बाद मनोज उसे छतरी को जमीन से उठता है और दोनों पति-पत्नी उसे छतरी के नीचे हो जाते हैं और अपने घर पहुंच जाते हैं।


    घर पहुंच कर मनोज की बीवी मनोज से कहती है आज तो इस छतरी ने हमें गीला होने से बचा लिया वरना हम पूरे गीले हो जाते और हमें सर्दी बुखार भी हो जाता यह सुनकर मनोज कहता है हा हा चलो अब मुझे एक कप चाय पिला दो।

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani


    यह सुनकर कविता कहती है ठीक है ठीक है तुम्हें चाय के साथ पकोड़े भी खिलाती हूं और जैसे ही कविता रसोई घर में जाती है उसे एक आवाज सुनाई देती है जिसकी वजह से वह बहुत डर जाती है और अपने पति मनोज को बुलाती है और कहती है मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई मुझे बुला रहा है।

    यह सुनकर मनोज कहता है शायद तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है मुझे तो कोई आवाज़ सुनाई नही दी।

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani

    लेकिन जब वापस से कभी तो अपने कमरे में जाती है तभी उसे आवाज सुनाई देती है तो वह गौर करती है कि उसे वह आवाज छतरी में से आ रही है और जैसे हो कुछ करवाती छतरी में से एक चुड़ैल निकलती है और कविता से कहती है मैं तुम्हारे पति से प्यार करती हो और मैं तुम्हें मार कर तुम्हारे पति के साथ रहूंगी तुम्हारे शरीर में प्रवेश कर कर।


    वहां से कविता भागने की कोशिश करती है लेकिन चुड़ैल उसका गला दबा देता है और उसे ऊपर उठा देती है यह देखकर कविता बहुत डर जाती है और वह अपने पति का आवाज देती है मनोज जल्दी से वहां जाता है और यह देखकर बहुत डर जाता है।

    दूध वाला भूत |  bhoot ki kahani in hindi | bhoot ki kahani bhoot ki kahani


    इससे पहले की मनोज कुछ करता चुड़ैल ने उसे अपनी शक्ति से जमीन पर पटक दिया मनोज को कुछ समझ नहीं आ रहा था तभी उसे समझ आया की चुड़ैल छतरी में से आई है उसने अपने जेब से लाइटर निकाला और छतरी को जला दिया जैसे ही छतरी जली चुड़ैल भी चल कर राख हो गई और मनोज और उसकी बीवी को चुड़ैल से राहत मिली।


    read also these stories

    20+ डरपोक भूत की कहानी

    AC ढाबे वाली चुड़ैल

    नाई और भूत की कहानी

    आम खाने वाली चुड़ैल

    100+ भूतों की कहानियां 


    Post a Comment

    0 Comments